भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए राहत: जिला न्यायालय परिसर विदिशा में वृक्षों पर लगाए गए सकोरे।

 भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए राहत: जिला न्यायालय परिसर विदिशा में वृक्षों पर लगाए गए सकोरे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एनजीओ वुमन चाइल्ड केयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था।

विदिशा:  

भीषण गर्मी के मौसम में जहां इंसानों को तपती धूप से राहत की आवश्यकता है, वहीं बेजुबान पक्षियों के लिए भी पानी की सुलभता अत्यंत आवश्यक हो जाती है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को पंच-ज अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई।  

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा जाकिर हुसैन के मार्गदर्शन में, वुमन चाइल्ड केयर सोसायटी के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर, विदिशा में लगे वृक्षों पर पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए। इन सकोरों में पक्षियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें गर्मी से कुछ राहत मिल सके।  

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जाकिर हुसैन ने न्यायालय के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से इन सकोरों में सुबह और शाम पानी भरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि यह कार्य सतत रूप से जारी रह सके।  

इस पुनीत कार्य में न्यायालय विदिशा के समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीतेन्द्र सिंह तोमर, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिव्या भलावी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ सुरजीत सिंह सिकरवार, असिस्टेंट विनोद कुशवाह एवं असिस्टेंट अनिमेष तिवारी ने सहभागिता निभाई और वृक्षों पर सकोरे लगाए।  

यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है, जो अन्य संस्थाओं के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।  


(ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला सह ब्यूरो चीफ - मायावती अहिरवार)

Post a Comment

Previous Post Next Post