सिलौंडी में स्वास्थ्य शिविर: 624 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण।
डॉ. प्रताप भान राय की स्मृति में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय द्वारा हुआ आयोजन।
सिलौंडी,ढीमरखेड़ा:
डॉ. प्रताप भान राय की स्मृति में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जबलपुर के सुविधा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 624 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। ग्रामीणों ने इस पहल का भरपूर लाभ उठाया और शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
इस स्वास्थ्य शिविर में जबलपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं। इनमें डॉ. बाल कृष्ण डांग, डॉ. समीर मेहरा, डॉ. अनुराधा डांग, डॉ. पलक डांग मेहरा, डॉ. कान्ता खरे, डॉ. जे.डी. अरोरा, डॉ. अवनीत जैन, डॉ. समीर अग्रवाल और डॉ. आर. बाधनारे शामिल थे। शिविर के दौरान डॉक्टरों ने मरीजों की विस्तृत जांच की और उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया।
शिविर में 56 मरीजों का एक्स-रे, खून की जांच और ईसीजी जांच की गई। सिलौंडी क्षेत्र में पहली बार एक ही छत के नीचे मरीजों का परीक्षण किया गया, तुरंत जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई और दवा वितरण भी किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
स्थानीय लोगों ने इस शिविर की प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। कई मरीजों ने बताया कि उन्हें पहली बार इतने कुशल विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने का अवसर मिला है। कई मरीज जो लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे, उन्हें इस शिविर के माध्यम से उचित परामर्श और इलाज मिला।
जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। वे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में बल्कि हर तरह की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं, यही कारण है कि वे क्षेत्र के लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने भी भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। सिलौंडी क्षेत्र में आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने न केवल लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने में योगदान दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।