मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे प्रभारी मंत्री लखन पटेल।

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे प्रभारी मंत्री लखन पटेल।

विदिशा में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर करेंगे समीक्षा बैठकें।

विदिशा:

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल रविवार को विदिशा में व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। 

प्रभारी मंत्री लखन पटेल के दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है: रविवार, 12 जनवरी को वे सायं चार बजे बीना से विदिशा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद सायं छह बजे वे विदिशा के भाजपा कार्यालय में पहुंचेंगे, जहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 

सायं सात बजे प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में प्रस्तावित दौरे के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। इस दौरान अधिकारियों और संबंधित विभागों से तैयारियों की स्थिति की जानकारी लेंगे। 

रात्रि आठ बजे प्रभारी मंत्री पटेल विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।दौरे की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post