प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें शिविर आयोजित

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें शिविर आयोजित

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें शिविर आयोजित

विकासखण्ड ढीमरखेडा एवं बड़वारा के 11 ग्रामों के बैगा हितग्राहियों को किया जायेगा लाभान्वित

कटनी (06 जनवरी) -  शासन निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत संबंधित विभागो में संचालित योजनाओं में चयनित 11 ग्रामों के बैगा हितग्राहियों को शत - प्रतिशत लाभान्वित किया जाना है।

            कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में संचालित चयनित योजनाओं के बैगा हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के हेतु तिथिवार षिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्चित करने के निर्देष दिए गए है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखों को शिविर के दौरान स्वयं अथवा अपनें प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहकर विभाग से संबंधित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देषित किया गया है। उपरोक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जाएगें।

                           तिथिवार शिविर

            कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड ढीमरखेडा के ग्राम कोठी एवं हर्रइ हेतु पंचायत भवन कोठी में शनिवार 7जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।  शिविर के तहत ग्राम मारसिंहुड्डी हेतु ग्राम पंचायत भवन पाली में 7 जनवरी को, ग्राम कारोपानी हेतु फारेस्ट रेस्ट हाउस कारोपानी में 8 जनवरी तथाा ग्राम मझगवा एवं छीतापाल हेतु आंगनबाडी भवन मझगवां में 9 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

            विकासखण्ड बड़वारा के ग्राम कन्नौर हेतु पंचायत भवन कन्नौर मे 8 जनवरी को तथा ग्राम पथवारी हेतु ग्राम पंचायत भवन पथवारी में 9 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

            विकासखण्ड ढीमरखेडा के ग्राम दियागढ़ हेतु आंगनबाडी भवन दियागढ़ में 10 जनवरी को, ग्राम खंदवारा हेतु ग्राम पंचायत भवन खंदवारा में 11 जनवरी एवं ग्राम झिर्ररी हेतु ग्राम पंचायत भवन झिर्ररी में 12 जनवरी को षिविर का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जाएगें।

            इन योजनाओं से किया जायेगा लाभान्वित

            आयोजित शिविर के दौरान आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, धनजन खाता, पीमजीवन ज्योति बीमा योजना, पी.एम सुरक्षा बीमा योजना,पी.एम. किसान सम्मान निधि,  आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएम राष्ट्रीय डायलेसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिषन, नेषनल क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, राशन कार्ड, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना व पीएम मातृत्व योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

कलेक्टर श्अवि प्रसाद ने विभाग प्रमुखों को 15 जनवरी के पूर्व शत- प्रतिशत पात्र बैगा हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभन्वित करनें के निर्देश दिए है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post