शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने किया करीब एक करोड़ की लागत से पंचायत भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।
सलैया ग्राम पंचायत में 37.50 लाख से पंचायत भवन और 55 लाख से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का होगा निर्माण।
विदिशा,ग्रामीण खबर mp:
विकास की निरंतर प्रक्रिया को गति देने की दिशा में शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने रविवार को ग्राम पंचायत सलैया में दो महत्वपूर्ण शासकीय भवनों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इनमें एक नवीन पंचायत भवन तथा दूसरा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन शामिल है। दोनों भवनों की कुल अनुमानित लागत लगभग 92.50 लाख रुपये है, जिसमें पंचायत भवन के निर्माण पर 37.50 लाख रुपये तथा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन पर 55 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन विधि-विधानपूर्वक की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही। अपने उद्बोधन में विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए इन दोनों भवनों का निर्माण अत्यंत आवश्यक था, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
उन्होंने निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र ही इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सलैया सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे ग्रामीण जनजीवन को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
विधायक श्री मीणा ने कहा कि शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे पात्रता अनुसार सभी शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं। विशेष रूप से उन्होंने ई-केवाईसी की अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए कहा कि जिन योजनाओं में ई-केवाईसी आवश्यक है, उसे समय-सीमा में पूरा करें ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित न रहना पड़े।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि यह कार्य केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीणों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन भवनों का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें और ग्राम पंचायत को एक सशक्त इकाई बनाने में सहयोग करें।
इस मौके पर क्षेत्र के नायब तहसीलदार राजेन्द्र त्यागी ने फार्मर आईडी की उपयोगिता और अनिवार्यता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आईडी किसानों के लिए बहुत उपयोगी है, जिसके माध्यम से वे विभिन्न कृषि योजनाओं, अनुदानों और सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि वे शीघ्र ही फार्मर आईडी बनवाएं ताकि किसी भी प्रकार की प्रशासनिक असुविधा से बचा जा सके।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य, सचिव, ग्रामीणजन, महिलाएं, किसान एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, निर्माण एजेंसियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि विकास के इन कार्यों को जनभागीदारी से सफल बनाया जाएगा।