साई कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज विदिशा के अध्यनरत छात्र छात्राओं ने 100% रिजल्ट किया हासिल।
विदिशा:-दिनांक 20/06/2024 को मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा पैरामेडिकल कोर्स DMLT फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमे साई कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज विदिशा के अध्यनरत छात्र छात्राओं ने 100% रिजल्ट हासिल किया एवं सभी छात्र 1ST डिवीजन से पास हुए |
छात्रों में बबली कुशवाह (80.83%) ,कंचन (78.05%) एवं अमन पचोरी (77.25%) यूनिवर्सिटी टॉपर रहे |
सभी छात्रों ने परीक्षा की तैयारी के लिए कठिन परिश्रम किया साई कॉलेज के शिक्षक एवं संस्था के लगातार मार्गदर्शन से छात्रों ने अच्छा रिजल्ट हासिल किया है , साई कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनायें बधाई|
विदिशा जिला ब्यूरो:-यशवंत सिंह रघुवंशी